शहीद शंकर गुहा नियोगी जी की स्मृति में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष का आज होगा समापन

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको

शहीद शंकर गुहा नियोगी जी की स्मृति में 🇧🇾जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़🇧🇾 द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष का आज होगा समापन
आज दिनाँक 19/01/2023 को दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे पहला मैच रेलवे और वार्ड नं 16 के मघ्य तीसरे पुरुस्कार 5001 एवं प्रतिक चिन्ह के लिए खेला जाएगा और दूसरा मैच दोपहर 01 बजे स्टार इलेवन और बिटाल के मघ्य प्रथम पुरुस्कार 15001 और प्रतिक चिन्ह और दूसरा पुरुस्कार 10001 प्रतिक चिन्ह के लिए खेला जायेगा यह फाइनल मैच और समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री समीर स्वरूप जी (मुख्य महाप्रबंधक, खदान, लौह अयस्क समूह राजहरा), और कार्यक्रम के अध्यक्षता शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ शैबाल जाना जी करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे श्री पी.एम. सीरपुरकर जी (महाप्रबंधक, यंत्रीकृत खदान दल्ली) की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा जिसमे आप नगरवासी खेल प्रेमी सादर आमंत्रित हैं
यह प्रतियोगिता दल्ली राजहरा व आस पास के खेल प्रतिभा को निखारने की नीयत से कराया गया है 🇧🇾 जोकि जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़🇧🇾 के दशहरा मैदान पर दिनाँक 03/01/2023 से चालू है इस प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा व आस पास के लगभग कई टीमो ने भाग लिया जैसे बिटाल, महामाया, लोहारा, सलहाईटोला, पुसावड, कोपेडेरा, पिपरखार, खमहारटोला, हांथीगोरा, कुसुमकसा धोबेदण्ड, कोंडकसा की टीम भी सामिल है…

philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!