लोजपा जिलाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*लोजपा जिलाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*प्रदेश की मातृगरिमा के सम्मान में लड़ी जा रही हमारी लड़ाई देश को समर्पित,आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई – विजय साहु (लोजपा जिलाध्यक्ष)*

*कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी – लोजपा*

बालोद (छत्तीसगढ़) – भारत एक देश नही बल्कि भारत को यहां देशवासी भारत माता कह कर संबोधित करते है,ठीक उसी प्रकार भारत देश का सबसे महत्वपूर्ण अंग छत्तीसगढ़ जिसे भारत देश “धान का कटोरा” कहे कर संबोधित करता है वही छत्तीसगढ़ निवासी सभी लोग छत्तीसगढ़ महतारी(मां) के रूप में संबोधित करते है साथ ही अपने प्रदेश की मिट्टी को मां मानकर सेवा करते है और इसी सेवा के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद और यहां के किसान भाईयों की मेहनत बलिदान से अन्न प्राप्त कर सभी अपना जीवन बिताते है,छत्तीसगढ़ महतारी सिर्फ छत्तीसगढ़ को ही नही बल्कि पूरे देश में अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है,यह वही छत्तीसगढ़ है जहां माता कौशल्या निवासरत थी,जिस वजह से छत्तीसगढ़ को कौशल छत्तीसगढ़ रूप में भी जाना जाता है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप में छत्तीसगढ़ को भारत में नक्सल राज्य के रूप में जाने जानी की बात कहना घोर निंदनीय है,इसी निंदा और आक्रोश के चलते छत्तीसगढ़ प्रेमी मातृगरिमा के सम्मानकर्ता लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष विजय साहु द्वारा इस पर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपते हुए कहा,ऐसे निच्चता भरे शब्दों से मेरे छत्तीसगढ़ महतारी को संबोधित करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाए,अगर प्रशासन कार्यवाही नही करेगी तो हम छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे जिस हेतु शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होगा,और यही मेरी मातृ भक्ति,देश भक्ति है,आप सभी देश प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए और बधाई जय हिंद।
साथ ही विजय साहु का कहना रहा जिस छत्तीसगढ़ प्रदेश को पूरा देश “धान का कटोरा” कहता है,जिसे पूरे भारतवासी कौशल छत्तीसगढ़ कहते है,जिसे छत्तीसगढ़ में निवासरथ सभी भाई बहन छत्तीसगढ़ महतारी कहते है,उसे भारत की पहेचान नक्सल क्षेत्र से करना घोर निंदनीय व असहनीय है,यह मैं एक राजनैतिक रूप रेखा से नही बोल रहा हु,यह आक्रोश इस लिए है क्योंकि कोई भी मेरी मां को अपशब्द कहे यह मैं बर्दास्त नही कर सकता,मुझे असहनीय पीड़ा महसूस हो रही है।

philip chacko
Author: philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!