CG News :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बघेल ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं घोषणा करता हूं कि अगले वित्त वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने आदिवासी पर्वों के लिए भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि का भी ऐलान किया.उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. सीएम बघेल के इस ऐलान को छत्तीसगढ़ में बड़े राजनीतिक कदम की तरह देखा जा रहा है। https://youtu.be/jc9xP1n1JDM
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 61