Today news :- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के सखा एवं निषाद केवट समाज के आराध्यदेव श्री गुहा निषाद जयंती के शोभा यात्रा में शामिल हुए -बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

संवाददाता पुरनबघेल बस्तर

केवट समाज के सदस्यों ने सरगीपाल मुख्य चौराहे से लेकर ग्राम मसगाँव तक शोभायात्रा निकालकर जगह-जगह श्री राम,सीता,लक्ष्मण,की झांकी की दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल एवं मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद भी दर्शनकर समाज कल्याण उत्थान हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया
बस्तर विधायक ने कहा कि ऋंगवेरपुर के राजा गुहराज निषाद को संसार भगवान श्रीराम सखा के रूप में जानता है गुहराज निषाद जी को कहार, भील, केवट, मल्लाह, माँझी, कश्यप आदि समाज के लोग बड़े ही आदर के साथ पूजते हैं केवट जाति के निषाद राज के यहाँ भगवान श्री राम, सीता माता व भाई लक्ष्मण के साथ ठहरते हैं

श्री एम. आर. निषाद ने कहा की केवट प्रभु श्री राम का अनन्य भक्त था अयोध्या के राजकुमार केवट जैसे सामान्यजन का निहोरा कर रहे हैं यह समाज की व्यवस्था की अद्भुत घटना है केवट चाहता है कि वह अयोध्या के राजकुमार को छुए उनका सान्निध्य प्राप्त करें उनके साथ नाव में बैठकर अपना खोया हुआ सामाजिक अधिकार प्राप्त करें अपने संपूर्ण जीवन की मजूरी का फल पा जाए राम वह सब करते हैं, जैसा केवट चाहता है उसके श्रम को पूरा मान-सम्मान देते हैं केवट राम राज्य का प्रथम नागरिक बन जाता है
जिसमें मौजूद रहे जटिराम, घासीदास, कमलू राम, अमर निषाद,मधु निषाद, वीरेंद्र सेठिया,धनीराम, गंगाराम, सुकपाल, अनुराम, सुकमन, तुलाराम, रुपसिंह, दयाराम, सत्यनारायण, परसुराम, लोकनाथ,राजेश कुमार, नंदू बिसाई,बृजलाल, मोनो, दिव्याकर, हीरासिंह, कपूर, लैखन,एवं समाज प्रमुखो व समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!