प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत भारत शासन द्वारा 01 अप्रैल 2022 के बाद चिन्हांकित सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवार में जन्में द्वितीय संतान बालिका होने पर 06 हजार रुपये का लाभ दिया जावेगा। सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवार में जन्मी द्वितीय बालिका संतान का निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखकर चिन्हांकित कर राशि दिया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत चिन्हांकित माता का सही आधार नम्बर हो एवं आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। चिन्हांकित माता का मातृ शिशु रक्षा कार्ड अनिवार्य रूप से आधारित होना चाहिए। जन्म ली हुई बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। द्वितीय बालिका संतान को प्रथम चक्र हेतु निर्धारित सभी टीके लगे होना चाहिए।
पूर्व में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत आवश्यक संशोधन किया गया है, जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रथम बच्चे के जन्म पर माता को दी जाने वाली 05 हजार रुपये की राशि 3 किस्तों की बजाय अब 02 किश्तों में दिये जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे चिन्हांकित परिवारों के प्रथम बच्चे हेतु, गर्भावस्था के पंजीयन पर एवं कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जाँच कराये जाने पर गर्भावस्था के 06 माह के अंदर पहली किश्त की राशि रूपये 03 हजार रुपये दी जाएगी तथा दूसरी किश्त की राशि 02 हजार रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा समस्त टीका लगाए जाने के पश्चात् दिया जायेगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS