महमल्ला परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बह रही है भक्ति की धारा
रिपोर्ट- खिलेश साहू
धमतरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोमा में महमल्ला परिवार के स्वर्ग सिधारे पवित्र आत्माओं की शांति के लिए 1फ़रवरी से 9 फ़रवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके कथा वाचक पण्डित हरीशरण दास वैष्णव कनेरी वाले है। जिसके मुख से भगवत कथा का वाचन किया जा रहा है महमल्ला परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने तथा जीवन को आत्मसाध करने के लिए आसपास के लोगों को मोहल्ला परिवार द्वारा निवेदन किया गया है वही इस कथा में रोजाना सैकड़ो की संख्या में सुनने वाले श्रद्धालु आ रहे है।।
Author: Reporter - khilesh sahu
Post Views: 21