कांकेर:- राष्ट्रीय सेवा योजना में उल्लेखनीय कार्य हेतु राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा सत्र 2021-22 के लिए चयनित कर कुमारी रानू गुप्ता कक्षा 12वीं शा. नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर को कृष्णा कालेज जुनवानी दुर्ग में अजय मुदियाल युवा एवं खेल मत्रालय छत्तीसगढ़ शासन एवं सरला वर्मा आयुक्त उच्चशिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ तथा डॉ. नीता बाजपयी राज्य एन.एस.एस. अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन माननीय कुलपति पं. रविशंकर वि.वि. रायपुर के आतिथ्य में प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया
कुमारी रानू गुप्ता के इस गौरवमयी उपलब्धी के लिए शा. नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो. सपना पाण्डेय तथा स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं सहपारी मित्रो द्वारा हृदय के लिए यह गौरव की बात है। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अजय मोटवानी अध्यक्ष जनसहयोग समाज सेवी संगठन कांकेर, अनुराग उपाध्पाय समाज सेवी ने भी उज्जवल भविष्य की कामना की।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS