जिला स्तरीय महिला एवं युवा संगोष्ठी का किया जाएगा आयोजन
रिपोर्ट-खिलेश साहू
( पूरे जिले में एक ही दिन कर्मा जयंती मनाई जाएगी )
जिला साहू संघ धमतरी द्वारा बैठक आहूत कर विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें 16 फरवरी को ग्राम डोमा में जिला स्तरीय महिला एवं युवा संगोष्ठी, कैरियर गाइडेंस का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में जिला, तहसील, परिक्षेत्र समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ ही प्रत्येक ग्रामीण से 5-5 युवा एवं महिलाओ की उपस्थिति अनिवार्य होंगी 18मार्च को कर्मा माता की जयंती पापमोचनी एकादशी के दिन ही पूरे जिले में एक साथ मनाई।जाएगी 21 अप्रैल दानवीर भामाशाह की जयंती पर विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन हेतु लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा सामाजिक एकता एवं जागरूकता हेतु प्रत्येक तहसील, परिक्षेत्र,ग्रामीण में किए जा रहे कार्यशाला की समीक्षा कर प्रत्येक इकाई में मार्च तक कार्यशाला एवं उनके आय -व्यय का ऑडिट, प्रत्येक माह की 1 तारीख को मां कर्मा आरती सह धार्मिक उद्बोधन का आयोजन किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत, उपाध्यक्ष अमरदीप, सचिव लीलाराम, चोवाराम, केशवराम, गोपिकिशन, ललित चौधरी, प्रहलाद, रोहित, चंद्रकला, चंद्रभागा, विजय, राजेंद्र, खम्मन, योगेश्वर, पुनाराम, गीताराम, उपेंद्र, रविंद्र,माधव, गुंजन, प्रहलाद, बंसत, घनश्याम, रामचंद्र, डुमेश, प्रफुल, पदमा, यशोदा, देहुती, दीपेश्वरी, सत्यवती, गायत्री, मीना, ओम, लक्ष्मी, कुंती, खेमिन, चन्द्रिका, सोहद्रा, के साथ जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।

