जय चंडी युवा एकता मंच द्वारा किया गया एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता
रिपोर्ट- खिलेश साहू
धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा के ग्राम पंचायत बगौद में जय चण्डी युवा एकता मंच द्वारा एक दिवसीय कब्बड़ी 04/02/23 प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमे प्रथम पुरस्कार 10001 तर्रा द्वितीय 7000,तृतीय 5001कातलबोड़ चतुर्थ2500 प्राप्त किए जिसके मुख्य अतिथि कुलेश्वर चंद्राकर भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति साहू अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कुरुद जागृति साहू ने कहाँ खेल का महत्व उतना ही है जितना शिक्षा खेल के माध्यम से भी आप इतिहास रच सकते है और समाज को उदाहरण दे सकते है खेल से स्वास्थ शरीर और मानशिक विकास होता है। युवाओं को नशा से दूर रहना चाहिये इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिये ताकि आने वाली पीढ़ी को एक संदेश मिले और उसके लिये समाज को प्रेरणा मिले जिससे खेल के प्रति लोगों का उत्साह ज़्यादा से ज़्यादा बड़े आदि बाते कही मीनाक्षी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बगौद,सुश्री धनेश्वरी निर्मलकर विद्या शर्मा पूर्णिमा साहू ग्रामीण जन शिव सेन डोमर सिंह चंद्राकर गुरुनारायन पाठक कृष्णा मार्केंडे कमलेश चंद्राकर गीतेश चंद्राकर हीरा राम साहू संतोष पाठक हुलेश चंद्राकर सुरेश नेताम राम चंद्राकर हेमराज़ साहू फेकु साहू कृष्णा साहू बिसहत साहू आदि ग्रामीणजन उपस्थित हुए और इस सफल आयोजन हेतु ग्राम वासियों को बधाई दिये।




