राम-राम पारंपरिक संबोधन है विलुप्त के कगार पर, पुनः दैनिक दिनचर्या में लाने की आवश्यकता है : रंजना साहू
रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी – सती मानस प्रचार समिति बलियारा, श्री हनुमंत राम कथा आयोजक समिति कांशीपुरी एवं जय सरस्वती मानस मंडली दानीटोला वार्ड के तत्वाधान में समस्त ग्राम वासियों एवं वार्ड वासियों के सहयोग से तीन दिवसीय संगीतमय मानस गान कथा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके समापन दिवस के अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। उपरोक्त सभी आयोजित स्थल में विधायक ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना किए। विधायक एवं आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। संध्या कालीन बेला में दानीटोला वार्ड में महाआरती में सम्मिलित होकर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली कि कामना की। विधायक रंजना साहू ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान धर्म प्रेमी सज्जनों के अमूल्य सहयोग एवं स्नेह से संपन्न होता हैं, धार्मिक आयोजन हो या सामाजिक आयोजन हो इसमें सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता होती है, सच्चिदानंद भगवान श्री राघवेंद्र सरकार श्री राम की कथा हमारे मानवीय जीवन के उद्धार का मार्ग है, जिससे हमारी परंपरा एवं संस्कृति का भाव झलकता है, प्राचीन वैदिक धर्म हो या हमारी अविरल बह रही संस्कृति जिसमें भगवान श्री राम के शब्दों का उच्चारण स्वत: ही करते आ रहे हैं, अभिवादन के स्वरूप में जय श्री राम, राम राम कह कर प्रभु का गुणगान करते थे किंतु यह परंपरा अब विलुप्त होती जा रही है, इस परंपरा को पुनः अब हमारे जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। विधायक रंजना साहू ने मानस मंच के माध्यम से स्वच्छता में सहयोग देने एवं नशापान को समाप्त करने के क्षेत्र में समस्त श्रोताओं को कार्य करने के लिए प्रेरित किए।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, शहर मंडल महिला मोर्चा महामंत्री सीमा चौबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भगत यादव, पार्षद अज्जू देशलहरे, ज्ञानिक रामटेके, रुकमणी, ममता सिन्हा, नीलू रजक, चिरौंजी साहू, देवीलाल भट्ट, उत्तम गंजीर, मोतीलाल साहू, ताराचंद साहू, केकती साहू, रामकृष्ण साहू, नीलकंठ धुव, लेखराम साहू, नरसिंह साहू, डोमार सिंह साहू, हीरालाल ध्रुव सरपंच, राम कुमार ध्रुव पूर्व सरपंच, रामलाल साहू, रघुवीर सिंह, जहदीप कवर केशवदास, प्रताप साहू देवाराम साहू पन्ना साहू गिरवर साहू ईश्वर साहू, श्याम लाल साहू, नरेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, तीरथ ध्रुव, चंपालाल साहू, लखन लाल यादव, थान सिंह साहू, ईश्वरी देवांगन, जगतराम ध्रुव, कार्तिक राम साहू, चित्रसेन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।




