*बाल सभा से होता है नेतृत्व विकास*: *प्राचार्य*

भानुप्रतापपुर- नगर के सबसे प्राचीन प्रतिष्ठित विद्यालय विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में भैया – बहिनों की सर्वांगीण विकास के लिए प्रति शनिवार को बाल सभा का आयोजन किया जाता है। जिसमें भैया – बहनें गीत, भाषण, एकल अभिनय, कविता, नृत्य, चुटकुले का व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से प्रस्तुति देते हैं। कार्यक्रम में भैया – बहिनों से ही मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशेष अतिथि का नियुक्ति की जाती है और सुचारू रूप से संचालन किया जाता है। प्रत्येक सप्ताह अलग अलग भैया – बहिन बाल सभा में हिस्सा लेते हैं। इसी प्रकार आज दिनांक – 11 फरवरी दिन – शनिवार को विद्यालय के बाल सभा में मुख्य अतिथि के रूप कक्षा एकादश के भैया दानेंद्र पुरामे, अध्यक्षता भैया तुषार शर्मा, विशेष अतिथि बहिन फाल्गुनी शोरी विराजमान थे। बहिन धनुमिता kosma अतिथियों का तिलक वंदन से स्वागत किए। कक्षा नवम के भैया हर्ष जैन और बहिन ईशा सिन्हा के सफल संचालन से इस सभा का आयोजन किया गया।
