सरस्वती शिशु मंदिर अनुशासन एवं संस्कृति के संरक्षक का केंद्रबिंदु : रंजना साहू

रिपोर्ट-खिलेश साहू

धमतरी – ग्राम देवरी के हृदय स्थल में सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं। इस मौके पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्थानीय संस्कृति व अपनी प्रतिभा को मंच पर समस्त अतिथियों, पालकगण एवं ग्रामीण जनों को दिखाया, मंचासीन विधायक सहित विभिन्न अतिथियों जन प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन तालियों के साथ किया गया। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अनुशासन एवं संस्कृति के संरक्षक के रूप में जाने जाते हैं। जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है जिसे बच्चों में प्रारंभिक दौर से ही होना चाहिए और सदैव अपने लक्ष्य को याद करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए। विधायक साहू ने आगे कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर हमारी धार्मिक संस्कृति संस्कारों की पाठ शाला है। जहां देशभक्ति उत्साह की शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत चंद्राकर अध्यक्ष भोथली मंडल, पूर्व सरपंच रमेश साहू, शिशु मंदिर अध्यक्ष जीवन लाल साहू आर जी साहू, सी आर साहू, डीआर साहू सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी, डॉ रामेश्वर साहू, घुरऊराम, स्नेहा टोडे, उषा चंद्राकर प्रधानाचार्य, तुलसी प्रिया तिवारी दीदी जी, छाया दीदी जी, शैलेंद्र सिन्हा, रोमा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पालकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!