चारामा – नगर पंचायत चारामा के सदर बाजार में पुन: गौरव पथ का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए विभाग के द्वारा निविदा जारी कर सम्बंधित सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर दिया गया है ।लेकिन सदर बाजार के कुछ व्यापारी पूर्व में निर्मित गौरव पथ के किनारे बनाई गई नालियों में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर कब्जा जमाए हुए हैं
वे अपने दुकान की सामग्रियों को सड़क किनारे बनी नालियों के ऊपर रख कर दुकानें संचालित कर रहे हैं जिसकी वजह से गौरव पथ निर्माण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं सदर बाजार मे लोगों की भींड़ एवं गौरव पथ पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी होती रहती है ।नालियों में अतिक्रमण करने के कारण सदर बाजार में नए गौरव पथ निर्माण कार्य में दिक्कतें आ रही है जिसके मद्देनजर नगर पंचायत के द्वारा सदर बाजार के व्यापारियों को 18 जनवरी 2023 को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटा कर कार्यालय में सूचित करने निर्देश दिये गये हैं दुकानदारों के द्वारा उक्त अवधि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए स्वयं दुकानदार जिम्मेदार होंगे नगर पंचायत के द्वारा जारी नोटिस के आधार पर सदर बाजार के दुकानदारों को नोटिस जारी हुए अब तक 25 से भी ज्यादा दिनों की अवधि गुजर चुकी है फिर भी सदर बाजार की कुछ दुकानें रोज ही की तरह नालियों के ऊपर सजती हूई नजर आ रही है अब देखना यह है कि कब तक स्थानीय अधिकारियों की नींद खुलती हैं और सदर बाजार स्थित नालियों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की जाती है ।
दिसम्बर 2021 मे भी नगर पंचायत चारामा के सदर बाजार पर स्थित गौरव पथ पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने जिला मुख्यालय कांकेर मे आयोजित समय सीमा की बैठक में निवर्तमान कलेक्टर के द्वारा नगर पंचायत के अधिकारी को निर्देश दिये गये थे ।जिसके बाद सदर बाजार चारामा के दुकानदारों को 15 दिसंबर 2021 को नोटिस जारी किया गया था ।नगर पंचायत चारामा के द्वारा जारी पिछली नोटिस को ही तकरीबन चौदह महिने बीतने वाले हैं लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता की वजह से आज तक अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका है ।अब जब गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है इसलिए भी सदर बाजार से अतिक्रमण हटाया जाना जरुरी हो गया है ताकि नगर के बंद पड़े विकास कार्य को फिर से गति प्रदान की जा सके ।अब देखना यह है कि नगर पंचायत के लोगों को नई गौरव पथ पर चलने की सौगात कब तक मिल पाती है ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS