समाज में भाईचारे की भावना से ही प्रगति की नींव रखी जाएगी : रंजना साहू
रिपोर्ट-खिलेश साहू
विधायक रंजना साहू एवं यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव ने छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज परेवाडीह मंडल के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित होकर सामाजिक भाई बहनों से मुलाकात कर दिए बधाई
धमतरी – छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज परेवाडीह मंडल का वार्षिक अधिवेशन ग्राम परेवाडीह में सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वप्रथम संविदा सामाजिक बंधुओं पदाधिकारियों की उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस सम्मेलन में समाज के प्रगति, विकास, एकजुटता और भाईचारे की बात उठी और इसे अपने जीवन में उतारने को लेकर संकल्प भी लिया गया। इस सम्मेलन में समाज के उत्थान और प्रगति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशुन यादव अध्यक्ष परेवाडीह मंडल ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में भगतराम यादव प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर समस्त समाज जनों को बधाई दिए। इस अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि सभी समाज के लोगों के साथ मिलजुल कर रहने से ही आज समाज के लोग विकास कर सकते हैं। यादव समाज भगवान श्री कृष्ण के समाज से है और कृष्ण के वंशज होने की वजह से सभी में भाईचारे से ही प्रगति की नींव रखी जाएगी। श्रीमती साहू ने यादव समाज के सम्मेलन में युवाओं को शिक्षित करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का योगदान समाज में अति आवश्यक है। झेरिया यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव ने कहा कि समाज की विकास में सबसे बड़ी बाधा नशापान है इसलिए हमें संगठित होकर नशापान को दूर करने का प्रयास करना होगा और समाज में सामाजिक समरसता की भावना से एक साथ मिलजुल कर रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किशुन यादव ने वार्षिक अधिवेशन पर समाज के सभी गतिविधियों व वार्षिक लेखा जोखा का विवरण दिए। इस वार्षिक अधिवेशन में सरपंच टीलेश्वरी देवेंद्र साहू ,उपसरपंच सुखराम साहू, पंच देवेंद्र साहू, शीतलेश साहू, राजू यादव, लोकेश यादव, सावंत यादव, देवब्रत यादव, सुमेरी यादव, कैलाश यादव, कोमल यादव, गौतम साहू,बिंदेश्वरी साहू,संतोषी ध्रुव, कौशील्या सोनवानी,ममता ध्रुव सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित रहे।


