साहू समाज द्वारा डोमा में कैरियर गाइडेंस का आयोजन
रिपोर्ट- खिलेश साहू
( टॉप टेन में स्थान पाने वाले को मिलेगा 25000 रूपये )
( 21 अप्रैल को विद्यार्थियों के लिए की जाएगी लाइब्रेरी की स्थापना )
जिला साहू संघ धमतरी, तहसील भखारा, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज डोमा के सयुक्त तत्वाधान मे बाबा सत्यनारायण स्वामी के समर्पण दिवस के अवसर पर मातृ-पितृ पूजन् ओर कैरियर गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक डोमा जिला धमतरी मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजिक पदाधिकारियों, अतिथि वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा सत्यनारायण बाबा एवं माँ कर्मा की आरती के साथ साहू समाज के ध्वजारोहन,पश्चात राजकीय गीत के साथ किया गया ।
स्कूली छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीकर अनुराग महावर के द्वारा कैरियर गाइडेंस करते हुए सफलता के लिए अनेक की टिप्स देते हुए विद्यार्थियों के सफलता से संबंधित सवालों के जवाब दिये ।आपका गोल क्या है? आप भविष्य मे क्या बनना चाह्ते है?आपने अपना क्या गोल सेट किया है? शॉर्ट गोल और लॉन्ग टर्म गोल जैसे विषय रखे और उन पर मार्गदर्शन दिया । इंजीनियरिंग, डॉक्टर, सेना, समाजसेवक, नर्स, शिक्षक जैसे विभिन्न गोल्स बताये। आगे विद्यार्थियों को चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर धमतरी, डॉ. भुवाल सिँह ठाकुर सहायक अध्यापक शासकीय महाविद्यालय भखारा ने मार्गदर्शन दिया ।
*जिला साहू संघ धमतरी ने छात्र छात्राओ, शिक्षकों, पालको एवं सामजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले सामाजिक विद्यार्थियों के साथ ग्राम डोमा एवं बिरेतरा के सर्व समाज के विद्यार्थियों 25000/- पच्चीस हजार रुपये देगी l साथ ही सर्व समाज के विद्यार्थियों हेतु आगामी 21 अप्रेल 2023 दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर बुक बैंक की स्थापना की जाएगी और नि:शुल्क बुक लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, तोरणलाल, अमरदीप, लीलाराम, गणेशराम, केकती, चंद्रकला, गणेशराम,कामता, पोषण, राधेश्याम, प्रहलाद, श्यामलाल, राकेश, डोमार, नंदकुमार, गोपीकिशन,राजेंद्र, पोखराज, राजू, प्रफुल्ल, पुनाराम, योगेश्वर, उपेंद्र, गीताराम, खम्मन, जीतेन्द्र, लखन, विनेश्वर, केशव, वीरेंद्र साहू, मोहित,रुपेश,टालसिंह किरण सोनबेर, मदन, राजेंद्र, डेरहुराम,नंदकुमार, ललित चौधरी, प्रहलाद, नीलमणि, रोहित, असमत, रामा,उमेश, हिरेन्द्र, नरेश,खिलेश्वरी यशोदा, कुंती, ख़ुशी, दमयंती साहू भुनेश्वरी, ओमकुमारी, जानकी, दुर्गा, ललिता, आरती, ज्योति, विजयलक्ष्मी गंजीर, उमाकांत श्यामसुंदर राजू साहू, के साथ जिला, समस्त तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण के सामाजिक पदाधिकारीगण, सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे l




