भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने संकटमोचक का काम किया.
IND vs ENG 2nd Test, Day 4: भारत ने लंच तक तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय साझेदारी की.
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड ने चौथे दिन जोरदार गेंदबाजी करते हुए 181 रन पर भारत के छह विकेट गिरा दिए. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम के पास अभी 154 रन की बढ़त है और चार विकेट हाथ में है. चौथे दिन के खेल में भारत के नायक अजिंक्य रहाणे (61) और चेतेश्वर पुजारा (45) रहे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला. भारत ने लंच तक तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद रहाणे और पुजारा ने शतकीय साझेदारी की. पुजारा 206 गेंद में 45 और रहाणे 146 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में 49 रन बनाए लेकिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. अभी आखिरी दिन के खेल में देखना होगा कि मैच का क्या नतीजा रहता है. चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त होने तक ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी के 364 रन के जवाब में 391 रन बनाये थे.
इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर लंच तक मैच पर मेजबान की पकड़ मजबूत कर दी थी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक इस सीरीज में मध्यक्रम की नाकामी की भरपाई करते आये हैं लेकिन इस पारी में दोनों नहीं चल सके. रूट ने वुड को गेंद जल्दी सौंप दी और अतिरिक्त रफ्तार का फायदा उठाते हुए वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिये. पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. वहीं रोहित 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे.
कोहली फिर नाकाम
ऐसे में कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाये. कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मगर इसके बाद पुजारा-रहाणे ने मोर्चा संभाला. दोनों हालिया समय में रनों के तरस रहे थे. ऐसे में दोनों ने ही किसी तरह का जोखिम लेने के बजाए सतर्कता बरती और रनगति के बजाए क्रीज पर समय गुजारने पर ध्यान दिया. पुजारा ने तो 35वीं गेंद पर अपना पहला रन बनाया. फिर रहाणे और पुजारा ने 175 गेंद में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. स्पिनर्स के मोर्च पर आने के बाद रहाणे और पुजारा के लिए रन बनाना आसान हो गया. रहाणे ने चौका लगाकर सीरीज का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
20 रन में गिरे भारत के 3 विकेट
रहाणे के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी करने के बाद पुजारा मार्क वुड की एक तेजी से उछली गेंद का शिकार बन गए. गेंद उनके ग्लव्स का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े जो रूट के पास चली गई. पुजारा ने अपनी पारी में 206 गेंद में चार चौकों से 45 रन बनाए. उनके जाने के बाद भारत की पारी फिर से लड़खड़ा गई. कुछ देर बाद ही रहाणे भी पांच चौकों से 61 रन बनाने के बाद मोईन अली का शिकार बन गए. रवींद्र जडेजा भी मोईन की फिरकी में फंसे और तीन रन बनाकर बोल्ड हो गए. इससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन से छह विकेट पर 175 रन हो गया. यानी 20 रन में तीन विकेट गिर गए. दिन के आखिर में ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने और नुकसान नहीं होने दिया.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS