एन एस एस “ए” प्रमाणपत्र परीक्षा भोथली विद्यालय में संपन्न

रिपोर्ट -खिलेश साहू

धमतरी -राष्ट्रीय सेवा योजना का ए प्रमाणपत्र लिखित परीक्षा व वाईवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में संपन्न हुआ प्राचार्य संयोगिनी रामटेके के मार्गदर्शन में प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चन कर व लक्ष्य गीत से परीक्षा प्रारंभ की गई एक घंटा तक लिखित परीक्षा व वाइवा बाह्य परीक्षक लक्ष्मी नारायण सिन्हा सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय कंडेल के द्वारा ली गई ।व स्वयं सेवकों ने गीत प्रस्तुत किया परीक्षक सिन्हा ने पशु पक्षियों की आवाज निकाल कर तथा गीत कविता व जनरल नॉलेज के प्रश्न व एन एस एस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू के द्वारा सभी विद्यार्थियों व परीक्षक को पेन, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया तथा समोसा जलेबी बड़ा मिठाई व केक वितरित कर गणेश प्रसाद साहू सर का जन्मदिन मनाया गया। आभार प्रदर्शन मंजूषा साहू व्याख्याता ने किया सभी स्वयंसेवकों ने 240 घंटे पूर्ण कर व सात दिवसीय विशेष शिविर के साथ ए प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर श्री एल. एन. साहू राकेश साहू, रामशरण मिश्रा ,रेणुका ध्रुव, स्वाति सोरी ,दीप्ति शुक्ला, दुर्गा साहू, लखन्तीन, रामखिलावन, भावेश, नागेश ,धारणा ,जगेंद्र, हर्षिता ,टामिन मेनू राम, दुलेश्वर, ज्ञानिक ,पायल आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!