अवैध शराब परिवहन में कोसमर्रा के कथित आई.टी.आई छात्र लिप्त,ड्रेस कोड की आड़ में कर रहे है अवैध शराब की बिक्री

धमतरी, भखारा क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब बिक्री का कारोबार जोरो से चल रहा है और भखारा क्षेत्र के आसपास के ग्राम – कोसमर्रा,भेंडरवानी,बगदेही सहित अनेकों गांव है जहाँ के युवा भखारा स्तिथ व कुर्रा स्थित देशी शराब दुकान से शराब लेकर परिवहन कर रहे है ताजा मामला यह है। कि कल दिनांक -18/02/23 को महाशिवरात्रि के दिन ग्राम कोसमर्रा के आई.टी.आई अभनपुर के छात्र हृदय राम साहू पिता मुन्नू साहू निवासी कोसमर्रा, भखारा शराब दुकान से अपने डिस्कवर वाहन क्रमांक – CG 05 S 7310 से देशी शराब लेकर कोसमर्रा की ओर प्रस्थान कर रहे थे तभी हमारे संवाददाता ने उन्हें सिहाद मोड़ के पास रोककर पूछा जिसे शंका के आधार गाड़ी रोककर पूछताछ किया तो उनके गाड़ी के डिक्की से 20 पौव्वा व कॉलेज बैग से 20 पौव्वा दोनों मिलाकर 40 पौव्वा देशी शराब निकला जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा तब शराब परिवहन करना और अवैध शराब बिक्री करना स्वीकार किया बहरहाल यह कहना उचित होगा कि एक आई.टी.आई छात्र अपने ड्रेस कोड की आड़ में अवैध शराब बिक्री जैसे कारोबार में लिप्त होकर मुनाफा कमाने के चक्कर मे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है देखना यह है कि आबकारी अमले इस ओर कार्यवाही करने के लिए कितना तत्परता दिखाते है या शराब कोचियों को खुला छूट देंगे या आबकारी एक्ट 34(2)के तहत कार्रवाई करेंगे।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!