[ad_1]
<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में क्रिकेट के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अगले महीने श्रीलंका में खेली जाने वाली सीरीज पर अब तलवार लटकती नज़र आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिये टीम की घोषणा और लाहौर में शनिवार से शुरू होने वाले अभ्यास शिविर पर रोक लगा दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद अफगानिस्तान पिछले दो दशक में सबसे बदतर संकट से गुजर रहा है. पीसीबी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सीरीज की पुष्टि मिलने का इंतजार कर रहा है. सीरीज तीन सितंबर से श्रीलंका में खेली जानी है. एसीबी की ओर से श्रीलंका बोर्ड सीरीज की मेजबानी कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी पुष्टि नहीं की है कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो कब रवाना होंगे. उन्होंने कहा, ”पूरी सीरीज की यात्रा योजना और कार्यक्रम मिलने पर ही शिविर लगाया जायेगा और टीम का ऐलान होगा.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हवाई यात्रा पर साफ नहीं है स्थिति</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. एसीबी इस बारे में तालिबान और काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन कर रही अमेरिकी सेना से बात कर रहा है. श्रीलंका में खेली जाने वाली इस सीरीज को लेकर स्थिति कब साफ होगी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी फिलहाल इंग्लैंड में हैं. ये खिलाड़ी कैसे श्रीलंका पहुंचेंगे इस पर भी स्थिति साफ नहीं है. इसके अलावा अगर अफगानिस्तान में तालिबान महिला क्रिकेट को बैन करता है तो देश को आईसीसी की पूर्णकालिक सदस्यता गंवानी पड़ सकती है. </p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/wi-vs-pak-babar-azam-and-fawad-alam-fifty-helps-pakistan-to-recover-on-first-day-1956879"><strong>WI Vs PAK: पाकिस्तान की पारी को बाबर आजम ने संभाला, फवाद आलम ने भी जड़ा अर्धशतक</strong></a></p>
[ad_2]
Source link
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS