[ad_1]
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में वापसी का ऐलान एक अलग ही अंदाज में किया है.
19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाली आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक एड शूट किया है. बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग पर बनी टैगलाइन प्रमोशनल वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज किया गया.
इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी केबल सितारा बनकर नजर आए जो लोगों से भरी लोकेलिटी में घूमते हुए आईपीएल की वापसी का गुणगान करते हैं। धोनी इसमें दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि सीजन में ड्रामा, सस्पेंस, क्लाइमेक्स और हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ नजर आएगा।
आईपीएल ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा वीवो आईपीएल 2021 एकबार फिर आपके स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है. अब समय है खोजने का किस तरह यह ब्लॉकबस्टर सीजन समाप्त होगा क्योंकि असली पिक्चर अभी बाकी है. इसकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी.
धोनी इस प्रमोशनल वीडियो में एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ट्विटर पर माही के फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं. कई फैंस तो उन्हें रणवीर सिंह से दूर रहने का सलाह दे रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत में होने वाले आईपीएल 2021 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था, और अब इसके दूसरे फेज की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होगी. आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन का पहला मैच मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
IND Vs ENG: आर अश्विन का तीसरे टेस्ट में खेलना तय, Playing 11 में इस खिलाड़ी की लेंगे जगह
IPL 2021: पंजाब किंग्स नई मुश्किल में फंसा, दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने यूएई जाने से किया इंकार
[ad_2]
Source link
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS