ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
कांकेर जिला मजिस्ट्रेट कांकेर के द्वारा जारी किये पत्र के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी एन बघेल एवं अनु0 अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मति चित्रा वर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक यातायात पुलिस द्वारा अम्बेडकर चौक पास चेक पोस्ट लगाकर समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य, यातायात नियमों का उल्लंघन करते मोटर साइकल चलाते ,हेलमेट धारण नहीं करने व कार चलाते सीट बेल्ट धारण नहीं किये है , कुल 67 समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य के विरुद्ध बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के यातायात नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाते पाए जाने से चलानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप मे कुल 30, 800/- तीस हज़ार आठ सौ रूपये जुर्माना भरवाया गया, जिला कांकेर यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे कमी लाने समस्त थाना एवं यातायात पुलिस द्वारा चलानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ll
ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS