अजय नेताम/ तिल्दा नेवरा – छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में शासन की महत्वपूर्ण योजना कृष्णाकुंज का निर्माण वन विभाग के द्वारा कराया गया है जो अब अपना स्वरूप लेने लगा है ग्राम पंचायत कुर्रा में वन विभाग के द्वारा कृष्णकुंज में 18 सौ पौधारोपण कराया गया है जो अब 1 वर्ष बीत जाने के बाद पौधे से वृक्ष बढ़ने को तैयार हो गया है कृष्णाकुंज के प्रभारी सक्षम गोस्वामी के द्वारा बताया गया है।कि बीते वर्ष ग्राम पंचायत कुर्रा में 18 सौ फलदार एवं छायादार वृक्ष का रोपण करवाया गया जो कि आज 98% पौधे जीवित है हमारे उच्चाधिकारियों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है रखरखाव एवं गर्मी के दिनों में पानी डालने के लिए दैनिक श्रमिक कार्यरत है वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत में शासन के द्वारा जो कृष्णाकुंज बनाया गया है वह आगे चलकर निश्चित ही हमारे ग्राम पंचायत में शुद्ध हवा एवं पर्यावरण विकास के लिए काफी फायदेमंद होगा जिसका लाभ हमारे ग्राम पंचायत को निश्चित तौर पर मिलना स्वाभाविक है वहीं कुछ अन्य असामाजिक लोगों के द्वारा लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है और विभाग को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जोकि गलत है
वन विभाग के डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी ने बताया है कि जब से वह तिल्दा सर्किल का पदभार को संभाला है तब से अपने सर्किल पर आने वाले जितने भी जंगल हैं उन पर चैन लिंक फेंसिंग कार्य कराए गए हैं जिससे जंगल के जानवर जंगल से बाहर निकल कर किसानों के फसलों को नुकसान ना करें हजारों हेक्टेयर पर सघन वृक्षारोपण कराया गया है जिसमें लगभग सभी आज वृक्ष बनकर लहलहाने लगे हैं ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS