विकास तीर्थ दर्शन के तहत विधायक ने मोदी सरकार द्वारा हुए विकास कार्यों का दौरा किया

धमतरी –केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे विकास तीर्थ दर्शन के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का विधायक ने दौरा किया। जहा जिला शासकीय अस्पताल पहुंच कर वन नेशन वन डायलिसिस प्रोग्राम के तहत चल रही डायलिसिस यूनिट का सीएमएचओ डॉ एस के मंडल, सिविल सर्जन डॉ ए के टोन्डर, डॉ वानखेड़े, डॉ राकेश सोनी, गुरुशरण साहू के साथ निरीक्षण किया तो वहीं पीएम केयर्स फंड से कोरोना महामारी के समय लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायज़ा लिया तत्पश्चात फोर लेन निर्माण कार्य देखने एन एच पहुंची जहाँ उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से चर्चा किया। पर्यटन के दृष्टिकोण से केंद्र सरकार द्वारा जीवन दायिनी महानदी के संरक्षण के लिए गंगरेल में हो रहे विकास कार्यों को पहुंच कर देखा।


जारी प्रेस नोट में विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय के सपनो को आत्मसात करते हुए देश के अंतिम छोर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है प्रदेश में भाजपा की सरकार न होने के बावजूद बिना भेदभाव किए विकास के पथ पर धमतरी को जोड़ा है । जिले की बहुप्रतीक्षित मांग बड़ी रेल लाइन, फोरलेन रोड के लिए जनता ले बहुत लंबी प्रतीक्षा की उसके बाद जब केंद्र में हमारी सरकार आई तो प्राथमिकता से मोदी सरकार ने धमतरी की इन मांगों को पूरा किया,वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य देश की मोदी सरकार ने किया है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिला अस्पताल में लगा डायलिसिस यूनिट है जिससे आज किडनी से संबंधित रोगों का उपचार डायलिसिस के माध्यम से निःशुल्क हो रहा है जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है तो वहीं ऑक्सीजन प्लांट लगने से निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई पूरे अस्पताल में हो रही है,हम प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार करते हैं जिन्होंने हमें विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है उन विकास कार्यों को हम तीर्थ के रूप में देखते हैं।
उक्त अवसर पर रुद्री सरपंच अनिता यादव, ममता सिन्हा, जय हिंदूजा, दौलत वाधवानी, नीलू रजक, मनीष आसवानी, आकाश गुप्ता, गोपाल साहू, कोमल सार्वा उपस्थित रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!