रिपोर्ट-खिलेश साहू
धमतरी – भारतीय जनता पार्टी विधानसभा धमतरी द्वारा विधानसभा एवं धमतरी शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 20 जुलाई को विधानसभा स्तरीय धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव किया जाएगा उक्त जन आंदोलन के लिए विधानसभा स्तर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी को संयोजक एवं पूर्व सभापति नगर निगम राजेंद्र शर्मा, नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला को सहसंयोजक बनाया गया है ।
विगत दिनों विधानसभा के वरिष्ठ जनों के साथ भारतीय जनता पार्टी धमतरी जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा एवं जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार की उपस्थिति में बैठक संपन्न करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई ।भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि भाजपा 13 सूत्रीय मांगो के साथ यह आंदोलन करेगी जिसमे प्रमुख रूप से शहर की बेतरतीब बसावट एवं ड्रेनेज सिस्टम ना होने से जलभराव, तरुण युवाओं में नशाखोरी जुआ सट्टा, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को को दुर्दशा, रेत उत्खनन एवं भारी से अति भारी वाहनों के परिवहन के कारण अछोटा पुल एवं कोलयारी नहर पुल की जर्जर स्थिति, कोलियारी से जोरातराई तक सड़क निर्माण, कृषकों को पंप का स्थाई कनेक्शन, हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति ना दिया जाना, पट्टा वितरण एवं बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास निर्माण में विलम्ब सहित विभिन्न मांगो को लेकर के भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तर पर धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव का जन आंदोलन करेगी और इस जन आंदोलन के माध्यम से सोई हुई निकम्मी सरकार को जगाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी करेगी । उक्त आंदोलन घड़ी चौक में एकत्रीकरण के साथ प्रारम्भ होकर , अठवानी गली, लालबागीचा होते हुए महापौर निवास के पास घेराव के साथ संपन्न होगा ।
उक्त बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, विधायक रंजना साहू, कविंद्र जैन, वीथिका विश्वास, हेमलता शर्मा, बशीर अहमद, रेशमा शेख, चंद्रकला पटेल, कैलाश सोनकर, भगत यादव, मुरारी यदु, उमेश साहू, विजय साहू, विनय जैन, रोहिताश मिश्रा उपस्थित हुए ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS