हथियारों के साथ खड़े तालिबानी लड़ाके
अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों (US Troops) की वापसी हो चुकी है. ऐसे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि तालिबान (Taliban) अपनी सरकार का गठन कब करने वाला है. अब इस सवाल का जवाब पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने दिया है. कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान (Taliban Govt in Afghanistan) में कुछ दिनों में सरकार का गठन (Taliban Government Formed in Afghanistan) हो जाएगा. अभी तक इस मुद्दे पर अनिश्चितता बनी हुई है.
इस्लामाबाद (Islamabad) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह महमूद कुरैशी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान में आने वाले दिनों में आम सहमति की सरकार बनेगी. सुबह होने से पहले मंगलवार को तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एयरपोर्ट पर नियंत्रण कर लिया. इस दौरान लड़ाकों को जश्न में गोलीबारी की गई. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अमेरिका के इतिहास की सबसे लंबी जंग खत्म हो गई. तालिबान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्यरात्रि के समय आखिरी अमेरिकी सैनिक की वापसी के साथ ही तालिबानी लड़ाकों का प्रवेश होता है.
अफगानिस्तान युद्ध में US के 2500 के करीब जवानों की गई जान
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, यह एक ऐतिहासिक दिन और एक ऐतिहासिक क्षण है. हमें गर्व है इन पलों पर कि हमने अपने देश को एक महान शक्ति से मुक्त कराया. अफगानिस्तान में चला युद्ध अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा युद्ध था, जिसमें 2500 के करीब अमेरिकी जवानों की मौत हुई, जबकि 2.4 लाख अफगान नागरिक मारे गए. इस युद्ध में 2 ट्रिलियन डॉलर खर्च हुआ. हालांकि अमेरिकी सेना तालिबान को सत्ता से खदेड़ने में सफल रही और अमेरिका पर हमला करने के लिए अल कायदा द्वारा अफगानिस्तान को बेस के रूप में इस्तेमाल करने से इसने रोकने का काम किया.
जल्द ही अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेगा तालिबान
वहीं, तालिबान के एक शीर्ष अधिकारी हिकमतउल्ला वासिक ने ‘एपी’ से कहा, आखिरकार अफगानिस्तान अब मुक्त हो गया है. एयरपोर्ट पर मौजूद लोग और सेना हमारे साथ और हमारे नियंत्रण में है. उम्मीद है कि हम जल्द ही अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे. सब कुछ शांतिपूर्ण और सुरक्षित है. वासिक ने लोगों से काम पर लौटने की अपील की और सभी को माफ करने के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा, लोगों को सब्र रखना होगा. धीरे-धीरे हम सब कुछ पटरी पर ले आएंगे. इसमें समय लगेगा. इससे पहले हवाई क्षेत्र के उत्तरी सैन्य हिस्से में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एकमात्र रनवे के पास कुछ वाहन चलते नजर आए.
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS