संवाददाता – अमर यादव
मस्तुरी क्षेत्र में 18 अगस्त से विकासखंड स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया गया था जिसका सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुआ समापन कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने प्रतियोगिता में विजयी हुए खिलाडी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस नेता अशोक राजवाल , प्राचार्य पवन कुमार केवट लखन लाल राम आधार साहू रामकुमार पटेल दीदी या जमीनी कुमारी ललिता कुमारी मीना यादव परसराम केवट हरप्रसाद हीरालाल कुंदन लाल छेदीलाल रामाधार बड़ा तू राम शशि प्रकाश रोहित महादेव दिनेश बंसल राज चंदन कुमार केवट बिरजू राम राधेश्याम एवं ग्रामीणों क्यों उपस्थिति में समापन हुआ


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 30