संवाददाता – खिलेश साहू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में दावेदारों को ब्लॉक अध्यक्षों के पास आवेदन जमा करने की घोषणा के बाद आज आखिरी तारीख दिनांक -22/08/ 2023 को जिले में विभिन्न दावेदारों ने अपना आवेदन जमा किया,जिसमें कुरूद विधानसभा के लिए जिला पंचायत धमतरी सभापति
गोविंद साहू ने अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कोसरे,आशीष शर्मा,डीहूराम साहू के पास जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा किया और कुरूद विधानसभा के लिए अपना दावेदारी प्रस्तुत किया।
ज्ञात हो कि गोविंद साहू कुरूद विधानसभा के लिए कांग्रेश पार्टी की ओर से साहू समाज के सबसे मजबूत एवं सक्रिय दावेदार है,उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत ग्राम पंचायत गुजरा मे वर्ष 1994 में निर्वाचित पंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। क्षेत्र में लगातार सक्रियता के तहत वर्ष 2005 में जनपद पंचायत धमतरी में सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई,वे लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका पार्टी संगठन क्षेत्र की जनता की आशीर्वाद और प्यार,स्नेह से वर्तमान 2020 जिला पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र की जनता ने प्रचंड मतों से विजय दिलाई जिससे क्षेत्र की जनता एवं पार्टी की सेवा करते आ रहा हूं

पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे,वर्ष 2004 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी के उपाध्यक्ष ,वर्ष 2012 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी महामंत्री एवं वर्ष 2018 से जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी की सेवा करते आ रहे है,उन्होंने अपने कार्यकाल में जिले के सभी 9 ब्लॉकों में मजबूत कार्यकारिणी टीम की गठन कर कांग्रेस पार्टी को नीचे स्तर से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं, साथ ही अपने सामाजिक जीवन मे वर्ष 2005 में परिक्षेत्र साहू समाज डोमा के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होकर लगातार समाज की सेवा करते आ रहे है।तहसील साहू समाज धमतरी,भखारा एवं जिला साहू संघ धमतरी मे सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वर्तमान समय मे वे शासकीय हाई स्कूल गुजरा के संचालक समिति के अध्यक्ष है।गोविंद साहू पेशे से एक सफल कृषक एवं सफल व्यवसायी के रूप में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाये हुये है।उन्होंने सांस्कृतिक,धार्मिक ,रचनात्मक एवं सेवा कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते आ रहे है।

इस प्रकार से गोविंद साहू विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक पदो पर रहकर लोगों एवं समाज की सेवा करते आ रहे है,वे क्षेत्र में मिलनसार एवं जुझारू प्रवृत्ति के धनी के रूप में एक अलग पहचान बना कर रखे है।उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही एक सेवक के रूप में पार्टी की सदा सेवा करते आ रहा हू,यदि पार्टी संगठन ने मुझे मौका दिया तो मैं कुरूद विधानसभा से सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट साथ लेकर यह सीट कांग्रेस पार्टी को जीता कर कांग्रेस पार्टी की झोली में डाल सकता हू।

प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कोसरे,आशिष शर्मा,डीहूराम साहू, जोन अध्यक्ष सोहन साहू कोरा,पि. व.अध्यक्ष सोमनाथ साहू,महामंत्री रूपचंद साहू,उत्तम सिंहा,अशोक साहू ,तुकेश साहू,मनीष साहू ,कृष्ण साहू, योगेश चंद्राकर,उमाशंकर साहू,उत्तम साहू,हेमंत देवांगन, हेमंत विश्वकर्मा के साथ ही अनेक साथी गण एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS