धमतरी :- अमेठी में मानस षक्ति केन्द्र अछोटा एवं ग्रामवासी अमेठी के सहयोग से संत षिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन अवसर पर दो दिवसीय भव्य मानसगान व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,

जिसमे क्षेत्र के नामी मानस मण्डलियो ने अपनी प्रस्तुती दी । षनिवार दिनांक 26 अगस्त को उक्त कार्यक्रम उपाध्यक्ष प्रदेष कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिह होरा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री होरा ने कहा कि पारस्परिक प्रेम के अमर गायक संत शिरोमणि तुलसीदास जी का यह संदेश है कि समाज किसी भी युग का हो जब लोग एक-दूसरे को सम्मान देंगे स्नेह करेंगे एक-दूसरे के लिए सहयोगी बनने को उद्यत रहेंगे तभी रामराज्य की अवधारणा चरितार्थ हो सकेगी। रामकथा के ऐसे विलक्षण संत कवि तुलसी ने श्रीरामचरितमानस के रूप में मात्र काव्य नहीं रचा, बल्कि जीवन-दर्शन का पूरा आख्यान रच दिया है।

और जो व्यक्ति धर्म से जुड़ता है वह न सिर्फ अच्छा नागरिक बनता हेै बल्कि देष और धर्म के लिए अच्छे कार्य करता है। कार्यक्रम मे दौरान मुख्य रूप से वसीम कुरैषी ,विषाल षर्मा ,विक्रांत षर्मा ,मानिक साहू ,षेशनारायण ध्रुव ,मनमोहन सिन्हा ,ष्याम सुंदर विष्वकर्मा ,कपिल मंडावी , दानूराम ,हबीब कुरैषी ,रमेष देवांगन ,दयालूराम ,दिलीप देवांगन सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित थे ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS