संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा :- भारतीय डाक विभाग के रायपुर उप संभाग के उप डाकघर खरोंरा-493225 के अंतर्गत ग्राम छड़िया में शाखा डाकघर का शुभारंभ माननीय सरपंच आशीष पंकज वर्मा के द्वारा किया गया । शाखा डाकघर छड़िया के अंतर्गत 3 आश्रित ग्राम- मधईपुर, नहरडीह, मोतीमपुर खुर्द आयेंगे । इस शुभारंभ के अवसर पर उपसरपंच यशोदा माधव वर्मा, रोजगार सहायक साखाराम कोसले एवं साथ में डाक विभाग से रायपुर उप संभाग निरीक्षक कार्यालय के ओमप्रकाश मिश्रा, पोस्टमैन किरण कन्नौजे , ओपेन्द्र कुमार वर्मा, विवेक कुर्रे, महेश देवांगन, संदीप वर्मा, अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डाक विभाग के समस्त योजनाओं की जानकारी सभी जनमानस को दी गयी।
https://youtube.com/shorts/gZNVT2-hMqk?si=KlHyKVbJLqY-cO2D

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 78