खरोरा :- बिहारी लाल पौत्र निखिल वर्मा पूज्य पितरो का स्मरण करते हुए ब्रम्हलीन पुत्र स्वः संतोष वर्मा व पौत्र स्व नीरज वर्मा के मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हो रहा है जिसके व्यास पीठ पर श्रीनिधि जी (प्राची मिश्रा ) विराजमान होगी। स्व. शकुन्तला वर्मा, स्व. योगेश वर्मा, स्व. संतोष वर्मा, स्व. नीरज वर्मा की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण न ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। 27 अगस्त को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आयोजन कथा स्थल रावण भाठा चौक केशला है।
कथा 04 सितंबर तक चलेगी। जिसमे कलश यात्रा भागवत कथा स्थल से पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। देवी श्रीनिधिजी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कलयुग में पापों का नाश होता है। श्रीमद् भागवत कथा पूर्वज को मोक्ष देने वाली है और हिंदू धर्मावलंबियों को भागवत कथा का पाठ जरूर सुनना चाहिए। यह आयोजन बिहारी लाल वर्मा, निखिल वर्मा रामेश्वरी वर्मा, सुरेखा वर्मा एवं समस्त वर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा पंडाल में सभी ग्रामवासी श्रद्धालुगण आकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS