खरोरा :- तारकेश्वर कुमार धीवर जिनकी नियुक्ति करीब 2 माह पहले शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया , संकुल केंद्र पचरी ,विकास खंड तिल्दा में हुई थी। शासकीय प्रक्रिया के चलते संशोधन आदेश अचानक निरस्त होने के कारणकार्यमुक्त होने से छात्र छात्राएं भावुक हो गये। विद्यालय के राष्ट्रपति लक्की रात्रे ने कहा कि हमारे विद्यालय में बरसों बाद कोई स्थायी शिक्षक आये थे लेकिन अल्प समय में जाने से पढ़ाई प्रभावित होगी। प्रधानमंत्री वैशाली वर्मा ने कहा कि एक शिक्षक के आने से हम सभी खुश थे लेकिन विश्वास नहीं हो रहा कि अचानक इतनी जल्दी यहाँ से जाना पड़ रहा है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमलाल बर्मन एवं ग्राम के सरपंच आशीष वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक के आने से पूरे गांव में हर्ष का माहौल था लेकिन एकाएक जाने से फिर से वही स्थिति निर्मित हो गई जिसके कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा ।विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि तारकेश्वर धीवर सर बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे ।संस्था के प्रधान पाठक एसके देवांगन ने कहा कि विद्यालय में 3 शिक्षक हो गए थे अब इनके जाने के बाद फिर से 2 के 2 शिक्षक रह गए हैं दर्ज संख्या के अनुसार और शिक्षक की जरूरत है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS