प्राथमिक शाला भट्टीपारा आमाबेड़ा में सन् 2009 से एक ही स्कूल में अपनी एक दशक से अधिक समय तक कार्यरत रहे एवं सेवा प्रदान करता रहे सुदामा राम दनात जी का सेवानिवृत होने पर विदाई का कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद विद्यालय आमाबेड़ा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र पटेल ने शिक्षा एवं शिक्षक से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे खंड शिक्षा अधिकारी अंतागढ़ श्री संजय ठाकुर ने दनात सर के सेवा काल के उत्कृष्ट कार्यो को बताया साथ ही क्षेत्र के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र-आमाबेड़ा के संकुल समन्वयक श्री अनिल ठाकुर, संकुल प्राचार्य- छेदी राम नेताम, संकुल समन्वयक संकुल केंद्र पोंडगांव श्री राजीव चक्र, उपसरपंच-विशाल नेगी, ग्राम पटेल- शशि मांझी एवं आमबेड़ा घाटी ऊपर 14 संकुल के संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं संकुल केंद्र आमाबेड़ा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS