CG NEWS : सड़कों का निर्माण कार्य 1 अक्टूबर से अनिवार्यत शुरू करने के निर्देश

कांकेर :- लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा जिले में स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य 01 अक्टूबर से अनिवार्यतः प्रारंभ करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खराब सड़कों की मरम्मत तथा नये सड़कों का निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया तथा सड़कों के निर्माण व मरम्मत में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिये। अति जर्जर सड़कों को तत्काल मरम्मत करने के लिए भी निर्देशित किया गया।


कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जिले में स्वीकृत नवीन सड़कों तथा मरम्मत कार्यों की एजेंसीवार समीक्षा किया गया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता महेन्द्र कश्यप ने कांकेर दुधावा मार्ग के मजबूतीकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग के 01 से 09 किलोमीटर तक मजबूतीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इसके निर्माण के लिए एजेंसी भी निर्धारित कर दिया गया है, इसे दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग के मजबूतीकरण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया। बनोली सरहद से तारान्दुल हायर सेकेण्डरी स्कूल तक 03 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई, इसे भी दिसम्बर माह तक पूर्ण किया जायेगा। भानुप्रतापपुर संभाग के अंतर्गत कोरर से संबलपुर मार्ग के मजबूतीकरण की भी समीक्षा किया गया वर्तमान में डब्ल्यू.एम.एम से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, इसे भी समस सीमा में पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया। भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग के मजबूतीकरण कार्य की भी समीक्षा की गई, यह कार्य सीआरएफ योजना अंतर्गत अनुबंधित है तथा कार्य प्रगति पर है। भानुप्रतापपुर से कच्चे मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रगति पर होने की जानकारी दी गई।

अंतागढ़ से आमाबेड़ा मार्ग में पुलियों का निर्माण प्रगतिरत होना बताया गया। कापसी से परलकोट डेम मार्ग और पीव्ही-34 से पीव्ही-01 मार्ग में डब्ल्यू.एम.एम पेंच मरम्मत कार्य पूर्ण होने तथा अक्टूबर माह से बी.टी पेंच रिपेयर का कार्य किया जाने की जानकारी दिया गया। मासुलपानी-जामगांव से घोटियावाही चौक तक 15.80 किलोमीटर में उन्नयन कार्य के लिए 07 करोड़ 08 लाख 99 हजार रूपये स्वीकृत होने एवं उक्त मार्ग में 5.60 किलोमीटर में डामरीकरण कार्य पूर्ण होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जायेगा। कांकेर-अमोड़ा-नरहरपुर मार्ग के किलोमीटर 01 से 7/4 तक पेच मरम्मत कार्य को भी जल्दी पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। माकड़ी-अलबेलापारा मार्ग में आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। एसडीएम कांकेर द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी।


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों के नवीनकरण कार्य की भी कलेक्टर, एसपी द्वारा विस्तृत समीक्षा किया गया तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि सिंगारभाट से ब्यासकोंगेरा मार्ग, पीढ़ापाल-मर्रापी-धनतुलसी मार्ग, अलबेलापारा-सिदेसर मार्ग, धनोरा से डब्बीपानी मार्ग, पिपरौद से बोदेली मार्ग तथा आमाबेड़ा से चंगोड़ी मार्ग का नवीनीकरण की स्वीकृत दी गई है, जिसे 01 अक्टूबर से शुरू करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये हैं। आमाबेड़ा से उसेली मार्ग में पुलिया एवं रिटेनिंग वॉल कार्य, जेठेगांव से नवागाव मार्ग में रिटेनिंग वॉल कार्य, नेलसोड में रिटेनिंग वॉल कार्य, मण्डागांव (खासपारा) से पटेलपारा में रिटेनिंग वॉल कार्य के लिए लेआउट दिया गया है, जिसे गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। चिखली से नाहगीदा मार्ग, विश्रामपुर पीव्ही-119 से कमलपुर, विश्रामपुर से आलोर, लखनपुर से अनुपपुर, रामकृष्णपुर पीव्ही-32 से 126, जनकपुर से कृष्णानगर, पनावर से दुर्गानगर, बांदे कोरनार रोड़ से कृष्णानगर पीव्ही-102, फुरफुंदी लक्ष्मीपुर सड़क का डामरीकरण कार्य समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त सभी सड़कों का निर्माण कार्य 01 अक्टूबर से शुरू करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। बैठक में सहायक कलेक्टर प्रखर चन्द्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग झा सहित लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपलान अभियंता एवं सभी अनुविभागी अधिकारी मौजूद थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!