संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी –राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें कॉलेज के छात्राओं (स्वयं सेविका) ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान, आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किये व विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करते हुए तीन छात्राओं का चयन किया गया।
यह छात्राएं 23 सितंबर शनिवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस परीक्षण शिवीर में पी.जी .कॉलेज धमतरी ,गर्ल्स कॉलेज धमतरी, आमदी,नवीन कॉलेज कंडेल,पी. जी .कॉलेज कुरूद, के कुल 16 प्रतिभागी सम्मिलित हुए ,जिसमें तीन प्रतिभागी लीना गजेंद्र पीजी कॉलेज धमतरी, ललिता साहू पीजी कॉलेज धमतरी, मोहनी निषाद नवीन शासकीय महाविद्यालय कंडेल का चयन किया गया।
पर्यवेक्षक डॉ. गणेश प्रसाद साहू, मौखिक विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार साहू ,सांस्कृतिक विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक डिगेश्वर अटल, ड्रिल विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक दिनेश्वर सलाम ,व पीतांबर सिन्हा सहायक प्राध्यापक , आकांक्षा मरकाम सहायक प्राध्यापक व महेंद्र साहू पूर्व स्वयं सेवक थे। चयनित प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS