रिपोर्टर रोहित वर्मा
खरोरा – स्वास्थ विभाग के 45000 कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले 21 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे जो की मुख्यमंत्री के आश्वासन पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मंडल द्वारा हड़ताल स्थल पर पहुंच कर जन सेवा भाव को देखते हुए हड़ताल को खत्म करने हेतु आश्वाशन दिया गया जिससे की हड़ताल पर शामिल सभी कर्मचारियों द्वारा 13 सितम्बर को हड़ताल समाप्त किया गया। और प्रतिनिधि द्वारा हड़ताल स्थल पर शासन प्रशासन की ओर से कहा गया कि कर्मचारियों की हड़ताल अवधि की वेतन बहाली, बर्खास्त , निलंबन एवम एफआईआर की कार्यवाही शून्य किया जाएगा ।किंतु आज तक उक्त बातो पर अमल नही होने से स्थितियां यथावत बनी हुई हो।विजय कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ सिमगा ने बताया कि बलोदाबाजार के 265 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और उनको अभी तक ज्वाइनिंग नही दिया जा रहा है। जिसमे सिमगा ब्लॉक से 50से अधिक स्वास्थ संयोजक कर्मचारी निलंबित है और हड़ताल खत्म होने के बाद भी ड्यूटी पर ज्वाइनिंग नही दिया जा रहा है जिससे सिमगा ब्लॉक के 39 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नियमित टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष द्वितीय चरण, शिशु संरक्षण माह, आयुष्मान भारत योजना, प्रसव सेवाए जैसे के साथ साथ 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम और 15 योजनाएं पूरी तरह से जमीनी स्तर पर धरी की धरी रह गई है। हड़ताल खत्म होने के बौजुद कर्मचारियों की ज्वाइनिंग नही लेने से सिमगा ब्लॉक के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ सेवाए पूरी तरह बंद पड़ी है । आम जनता को स्वास्थ संबंधी विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्राम नेवधा से लक्ष्मी यादव पति राजेश यादव का 17/9/2023 को घर प्रसव हुई है वही कुष्ठ मरीजों को दवाई हेतु बार बार स्वास्थ केंद्रों की चक्कर लगाना पड़ रहा है और वर्तमान में पूरे ब्लॉक के साथ साथ छत्तीसगढ़ में वायरल बुखार सर्दी खांसी मलेरिया आदि मौसमी बीमारी बहुत फैली हुई हैं । स्वास्थ संयोजक कर्मचारीयो की हड़ताल समाप्ति के बाद भी ज्वाइनिंग नही देने से आम जनता बहुत ज्यादा परेसानियो का सामना कर रहे हैं।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS