रोहित वर्मा/खरोरा- खरोरा में प्रतिवर्ष इस वर्ष से भी नगर पंचायत खरोरा में गणेश विसर्जन के पूर्व धूमधाम से भव्य झांकी निकाली गई । शुक्रवार को रात को गणेश उत्सव समितियो में एक से बढ़कर एक श्री गणेश की झांकियां निकाली गई जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। -खरोरा आसपास अंचल में धूमधाम से गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। ।युवा शक्ति गणेश उत्सव समिति ने जमकर प्रदर्शन किया वही सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा चंद्रयान की थीम पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई ।
झाकी में समुद्र मंथन , अभिमन्यु वध रामसेतु निर्माण , अघोरी बाबा , काली तांडव , जिस पर श्रद्धालु रात भर उत्साह से नाचते ,झूलते गणपति बप्पा मोरिया के जयकारा लगाते रहे। गणेश उत्सव समितियां व झांकियां के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाया गया था । देर रात तक श्रद्धालु झांकी देखने जुटे रहे वही घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि -विधान से पूजा अर्चना की गई और क्षेत्र में सुख ,शांति ,समृद्धि की कामना की गई । जिससे पूरा क्षेत्र का माहौल धार्मिक मय रहा । शनिवार आज सुबह से ही खरोरा सहित आसपास केसला के तालाब में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। पूरे 10 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना मंगल आरती की गई । गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ,……. के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना व शोभायात्रा के साथ अनेक झांकियां निकाली गई।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS