खरोरा :- श्री राम सेना गणेश उत्सव समिति घिवरा द्वारा इस बार नई शुरुआत युवाओं द्वारा गणपति बप्पा का प्रतिमा बड़े ही स्वागत के साथ स्थापित किया गया 10 दिनों तक गणेश जी की सेव किया और सितंबर को दिन शनिवार को भगवान गणेश जी का शालीनता सहजता पूर्वक और धूमधाम से बाजे बाजे डीजे के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया ।।
हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. माना जाता है कि इसी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणपति के जन्मोत्सव का ये पर्व 10 दिनों तक चलता है. इस बीच बप्पा के भक्त गणपति की मूर्ति को धूमधाम से स्वागत के साथ लाते हैं और स्थापना करते हैं. इसके बाद उनकी सेवा की जाती है. फिर 10वें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 46