संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर :- मस्तुरी एसडीएम बजरंग वर्मा के मार्गदर्शन में, 2 अक्टूबर से होने वाली ग्राम सभा के लिए मस्तुरी जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ पीयूष तिवारी(डिप्टी कलेक्टर)द्वारा सचिवों और नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। वे व्यक्ति जिनके पास जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नही है, उनकी जाति के संबंध में ग्राम सभा से प्रस्ताव किया जाना है, जिसके पश्चात उनका जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।
इस संबंध में संकुल प्रभारियों, प्राचार्यो और प्रधानपाठको की बैठक ली गई और शिक्षकों के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों का ग्राम सभा प्रस्ताव के लिए आवेदन भराने के लिए निर्देश दिया गया । साथ ही डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया गया व उसके महत्व को बताया गया, जिसके बाद से विद्यार्थी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बहुत उत्साहित नज़र आए ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS