संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- नगर पंचायत भठेली भखारा की पार्षद संतोषी निषाद को उनके उत्कृष्ट कार्य और निस्वार्थ सेवा लिए निषाद समाज सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निषाद समाज सहारा व्यवस्था परिवार ने समाज में कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए आर्थिक सहायता एवं शिक्षा के लिए पुस्तक कापी व्यवस्था करती है ,साथ ही पुरे प्रदेश में निषाद समाज आनलाइन के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करती है,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। 2अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर धमतरी जिले के प्रतिभाशाली युवा, बच्चे और महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें रेवती निषाद, राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया,103 निशुल्क बच्चोँ को कापी पेन प्रदान किया गया! उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोहर लाल निषाद महासचिव प्रदेश संगठन छत्तीसगढ़ निषाद समाज,विशिष्ट अतिथि चंदू लाल निषाद -अध्यक्ष जिला संगठन धमतरी निषाद केवट समाज, गणेशराम निषाद अध्यक्ष 6 पाली गिरोध परिक्षेत्र धमतरी, रंजीत निषाद उपाध्यक्ष ग्रामीण निषाद समाज मेघा, केसरु राम निषाद शिक्षक भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला धमतरी, तीरथ निषाद मिडिया प्रभारी प्रदेश संगठन,संतोषी निषाद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद भखारा, सोमनाथ निषाद उप सरपंच,गणेश राम निषाद वरिष्ठ नागरिक ग्राम मेघा,घरवासी राम निषाद वरिष्ठ नागरिक मेघा, गुलापा निषाद भुतपूर्व सरपंच, लक्ष्मी देवी निषाद भूतपूर्व सरपंच, ओमप्रकाश निषाद, दुल्लू राम निषाद अध्यक्ष निषाद केवट समाज, दाऊलाल निषाद,बच्चों एवं सामाजिक नागरिक और छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS