Kanker News : नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य रूप से शिरकत किए

संवाददाता – रमेश टंडन

कांकेर :- गोविंदपुर पंचायती राज सममेलन शुक्रवार को माननिया प्रियंका गाँधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव के मुख्य अतिथी, एवं माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य मे कांकेर जिला के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के मेला ग्राउंड मे कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य एवं जोरदार स्वागत स्वागत सत्कार करते हुए नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महा सम्मेलन का विशाल जनसभा का भव्य कार्य क्रम संपन्न हुआ

हम आपको बता दे कि आगामी चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेष सरकार की ओर से एवं राजेश तिवारी मुख्यमंत्री के सलाह कार और शिशु पाल शोरी विधायक कांकेर संसदीय सचिव एवं श्री मति सावित्री /मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर के अथक प्रयास से पहली बार इतना जनसैलाब से भरा कार्य क्रम हुआ, माननीय मुख्यमंत्री कांकेर वासियों को बड़ी सौगाते दिये गये और करोड़ो रुपिया की शिलान्यास किया गया,

प्रियंका गाँधी ने बीजेपी की सरकार नरेद्र मोदी जी को आड़े हाथ लिया और अबकी बार फिर से छत्तीसगढ़ में भूपेष सरकार की अगुआई मे पुन्ह भारी संख्या में विधायक चुन कर कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद देश में बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने की सलाह दी और विश्वाश एवं भरोशा दिलाई की यदि हमारी डबल इंजन कांग्रेस की सरकार बनती हैं तो डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर की रेट पहले ही के तरह आपको आधे से भी कम दामो पर देंगे और पुरे भारत में केवल भुपेस् बघेल के ही सरकार है

जिन्होंने अकेले अपने दम पर किसानो की धान की फसल के साथ ही साथ अन्य फसलों को भी उचे दामों के अलावा समर्थन दरों पर एक एक दाना खरीद रहे है कांकेर में नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रियंका गांधी और प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदर्शनि में पहुंचे उन्होंने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में 866 करोड़ 16 लाख रुपए के 518 विकास कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमिपूजन किया. इस दौरान कांकेर जिले के 12730 हितग्राहियों को 05 करोड़ 17 लाख 31हजार रुपए की सामग्रियां को वितरण किया गया

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!