Dhamtari News : राज्य सरकार अपना पिछला चुनावी वादा पूर्ण करें

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी :- भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की बैठक मगरलोड ब्लॉक के मोहंदी ग्राम में रखा गया धमतरी जिले के विभिन्न ग्रामों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी कृषि संबंधित समस्या को एक-एक कर रखा गया जिसमें किसान सम्मन निधि न्याय योजना की राशि के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों का गोल-गोल जवाब राज्य सरकार का असहयोगात्मक रवैया से किसान त्रस्त है इस संबंध में कृषि विभाग धमतरी व जिला कलेक्टर धमतरी का समाधान नहीं होने पर सभी ब्लॉक के किसानों द्वारा घेराव किया जाएगा। राज्य सरकार के चुनाव में वादे पर भी समीक्षा किया गया जिसमें विगत₹600 का बोनस हर किसान का कर्ज माफ 60 साल से ऊपर किसानों को पेंशन देने की वादा बिजली बिल हाफ संपत्ति कर माफ अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है 85 से 90% किसान लघु एवं सीमांत कृषक है जो कि अपना कर्ज जमा कर देते हैं

यह राज्य सरकार की नजर में क्या किसी योजना के लाभ के लायक नहीं है क्या इन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिलना चाहिए आपने किसान हितैषी की बात किया है मंडी टैक्स₹2 20 पैसे से₹670 पैसे तक ले गया रजिस्ट्री का पेपर पेज खर्च दोगुना कर दिया कृषिकी भूमि 30% 5 साल तक काम कर किसी सरकारी अधिग्रहण में मुआवजा मिलने पर उसकी भूमि का मूल्य काम कर दिए। किसानों के रकबा खसरा त्रुटि सुधार नामांतरण यह सब प्रकरण पंचायत एवं पटवारी के कार्य को एसडीएम कोर्ट तक ले गए किसान को कहां तक भुगत आओगे हाथी से किसानों के फसल नुकसानी का मापदंड गलत प्रक्रिया अपना कर किसानों का शोषण कर रहे हैं आप किसानों को वोट की राजनीति करते हुए₹2800 क्विंटल की बात करते हैं कितना झूठ बोल रहे हैं समर्थन मूल्य जब आप सत्ता में बैठे थे 1740 रुपया था आज 2200 रुपए के करीब है

आप प्रति एकड़₹9000 न्याय योजना की देते हैं जो की ₹600 क्विंटल पड़ता है इसे मिलकर₹28 तो हो ही रहा है तो कौन सा नया कार्य कर रहे हो जब केंद्र ने₹450 रुपए 5 साल में बढ़ाया तो आपका समर्थन मूल्य₹3300 होना चाहिए अपने 5 वर्ष का जो मूल्य वृद्धि उन्हें तो पूरा खा गए राज्यसरकार किसानों के साथ छल न करें किसानों उक्त समस्या का तत्काल समाधान के लिए आदेश जारी करें और अपनी वादा पूरा कर आने वाला फसल की खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ किया जाए यही भारतीय किसान संघ का मांग है।

अपनी चुने वादे पूर्ण कर किसानों का हक प्रदान करें इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष लालारामचंद्राकार जिला मंत्री दुलार सिंहा कुरूद ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर राम साहू सचिव रमन साहू भारतीय किसान संघ मगरलोड ब्लाक के अध्यक्ष सीताराम सिंहा सचिव डोमेश्वर कोषाध्यक्ष श्रवण साहू वरिष्ठ शिक्षक तोमनसाहू हृदय राम साहू घनश्याम मुक्ता साहू चित्र सेन साहू झामनदास वैष्णव जगदीश साहू गिरधारी टेकराम चक्रधारी खेलन संतराम भोजराज साहू तुलसीराम संतोष पोखन कंवर भोज सिंह मिलु राम जगदेव ध्रुव दिनेश पटेल अभिमन्यु राम शैलेंद्र साहू इशू साहू माखन पवन पटेल चेतन साहू चक्रधारी मनसा साहू कृष्ण सिंह रूपलाल सहित अनेक किसान बैठक में उपस्थित हुए।।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!