जगदलपुर – दिनांक 08/10/2023 बस्तर प्रवास में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, नवनीत चांद की अध्यक्षता में बस्तर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सोनसाय कश्यप ,बस्तर विधानसभा प्रभारी नीलांबर भद्रे की अध्यक्षता में परिवर्तन संकल्प रैली में किया शिरकत।
राजनगर बकवंड के कॉलेज चौक में आमसभा का आयोजित किया गया था
अमित जोगी ने कहा भूपेश सरकार, और क्षेत्रीय विधायक लखरेश्वर बघेल द्वारा जनता से किए झूठे वादों के विरुद्ध जनता ने कहा ,इस बार भाजपा और कांग्रेस की विदाई तय …. और कहा भूपेश सरकार गजनी पिक्चर के आमिर खान से भी ज्यादा भुलक्कड़ और वादा खिलाफी के शहंशाह है वादा तो बड़े-बड़े करते हैं पर एक भी नहीं निभाते अब घोषणा पत्र नहीं शपथ पत्र चाहिए
अमित जोगी,और नवनीत चांद ने कहा,जोगी के 10 कदम,बस्तर की गरीबी करेगे खत्म। हमारी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस से नहीं गरीबी से है।
आमसभा को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने अपने शपथ पत्र मैं लिखा हुआ को पढ़कर सुनाया —
1/ दुर्घटना में मुआवजा 10लाख
2/ जोगी आवास 5लाख
3/ 95%आरक्षण नहीं तो तालाबंदी
4/ 10मिनट में नियमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5/ 11हजार इमली क्विंटल
6/ 5 हजार महुआ —–
7/ 4 हजार चरोठा और धान, किसानों का बिजली फ्री
8/ एम्स अस्पताल और नि: शुल्क इलाज
9/ बच्चों के पढ़ाई का खर्चा सरकार की
10/ दारु के जगह पर दूध की डेयरी से 36 हजार करोड़ दूध बेचकर दूंगा
बस्तर में हाईकोर्ट बना कर उपराजधानी बनाऊंगा अगर ये आपका बेटा नहीं किया तो मतदाता मुझे 2 वर्ष की सजा व फांसी दिलाने में बाध्य होगा।
इस कार्यक्रम में लगभग 3000 के जन समूह का उपस्थिति देखने को मिला।