संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा :- खरोरा के पास स्थित ग्राम बुडेरा में सरकारी राशन दुकान विक्रेता की ग्रामीणों व पंच सरपंच ने मिलकर किया! खरोरा तहसील ऑफिस, कलेक्टर, खाद्य विभाग मे दिया आवेदन, आवेदन मिलते ही खाद्य विभाग की पहुंची टीम जांच में, जांच मे पहुचे अधिकारी के सामने गांव के लोगो ने की जमकर शिकायत किये की नियमित रूप से राशन दुकान नहीं खोला जाता है और हितग्राहियो को कम राशन तो किसी राशन ही नहीं मिलता जिससे आरोप लगये है की विक्रेता के द्वारा राशन को अधिक भाव मे विक्रय कर रहा है,
विक्रेता के सामने ही ग्रामीण भड़के बोले कभी भी समय पर नहीं मिलता राशन इस प्रकार हितग्राहियो को राशन लेने ने बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के उपसरपंच ने आवेदन देने पर जल्द जल्द कार्यवाही की मांग कार्यवाही न होने पर बड़ा कदम उठाने को मजबूर न करें। खाद्य विभाग के अधिकारी ने कहा विक्रेता के खिलाफ मिल शिकायत पर जांच पर जूटे है गांव वासियो से बहुत से लोगो का बयान लिए है लेकिन ऑनलाइन डाटा को देखने के बाद 2-4 दिनों मे पूरी जांच हो जाएगी अभी जांच जारी है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS