Bilaspur News : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई तगड़ी रणनीति, बूथ जोन व सेक्टर अध्यक्षों की बैठक संपन्न

संवाददाता – अमर यादव

बिलासपुर :- मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा केडिया रेस्ट हाऊस में आज आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस सगठन हजारों की संख्या में कांग्रेस के लोगों द्वारा बैठक का आयोजन किया जिसमे मस्तुरी ब्लाक के 18 जोन, 39 सेक्टर व 229 बूथ के सदस्यों की बैठक ली गई, इस दौरान बूथ जोन व सेक्टर से आए अध्यक्षों व सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याए बैठक में रखी इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी भी दी गई इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने कहा कि नामाकन के बाद सभी समस्याओ का समाधान हो जाएगा साथ ही चुनाव से सम्बंधित सामग्री भी सभी को उपलब्ध करा दिए जायेंगे| कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा किए गए कार्यो को जन जन तक पहुचने का कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा|

मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने कहा कि भाजपा कहती है अब नहीं साहिबो बदल के रहिबो, ये किसको बदलने की बात कह रही है समझ में नहीं आ रहा है, भाजपा के कार्यकर्त्ता यह मानसिकता बना चुके है कि अब भाजपा को ही बदल के रहीबो, वो भूपेश बघेल का साथ देकर रमन व मोदी को बदलने वाले है|कांग्रेस परिवार में सब एक है सभी को टिकिट मांगने का हक़ है अपना अधिकार जताने का हक़ है अब जब प्रत्याशी घोषित हो चूका है नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है एक बार यह आरम्भ हो जाने के बाद किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ अगर विरोध जताया जाता है तो संगठन इस पर कड़ी कार्यवाही करेगी| सगठन एक है कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी के साथ है था पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी तथा वर्ष 2013 में जो रिकॉर्ड 25 हजार मतों से अधिक की जीत का था उससे भी ज्यादा मतों इस बार मस्तुरी से कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर इतिहास रचेंगे|

मस्तुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि आज सगठन के द्वारा बूथ जोन व सेक्टर की बैठक रखी गई थी, इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई जिससे बूथ जोन व सेक्टर के अध्यक्षों को अवगत कराकर चुनाव में इसका उपयोग करने के सुझाव दिए गए| भाजपा का जो नारा नहीं साहिबो बदल के रहिबो का कोई तात्पर्य नहीं है, भूपेश बघेल की सरकार के जो जनहितकारी कार्य है जनता को समझ में आ रहा मगर भाजपा को नहीं इसीलिए यह नारा शायद दिया है, कांग्रेस सरकार किसानो का एक एक दाना धान का खरीद रही है किसान खुश है जो भाजपा को खटक रहा है| डॉ बाँधी 2013 में भी जीतने का दावा कर रहे थे मगर सभी ने देखा रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस जीती, 2018 के चुनाव में कांग्रेस से जोगी कांग्रेस में गए कार्यकर्ताओ व बसपा के कारण चुनाव में कांग्रेस के वोट बटे जिसका लाभ भाजपा को मिला इसी वजह से कांग्रेस पीछे हुई मगर इस बार कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत निश्चित है|

बैठक में विशेष रूप से विधानसभा के प्रभारी गिरधारी नागेंद्र राय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, दिलीप लहरिया कांग्रेस प्रत्याशी मस्तूरी,शंकर यादव, कौशल पांडे ,राजकुमार आंचल,अमित पांडे,ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, साहिल मधुकर अध्यक्ष युवक कांग्रेस,सुनील पटेल विधानसभा अध्यक्ष,रामेश्वर साहू,राजेश्वर भार्गव .किरण संतोष यादव ,मनोहर कुर्रे कमल डहरिया, सुकृत बादल खुटे,रमा शुक्ला,आरती सिंह, प्रियंका महानंद, मीणा आदिल, आरती ठाकुर, कलावती अखिलेश दुबे, अजय शर्मा, अमित पांडे, कांति भारद्वाज, ब्रह्मा देव सिंह ब्लाक अध्यक्ष युवा मितान क्लब,दिनेश शर्मा,उतरा रात्रे,राजू चंदेल, ठाकुर, विजय नामदेव, दिनेश शर्मा, विनोद ठाकुर,उत्तरा खरे , राहुल राय, सुनील पटेल, देवेंद्र कृष्णा,ऋतुराज भार्गव, गणेश राजू दत्त तिवारी, उदय भार्गव, गजपाल चंद्र सेन, सुभाष टंडन मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी जोन ,सेक्टर एवम बूथ अध्यक्ष अध्यक्ष कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित रहे|

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!