Dhamtari News : 1 नवम्बर से हुई धान खरीदी की शुरुआत,पहले दिन 554.80 क्विंटल की हुई खरीदी

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी :- 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिले एवं पूरे प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई किसानों के चेहरों में मुस्कुराहट देखने को मिला, आज कुरुद ब्लाक के अर्न्तगत में स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगदेही पंजीयन क्रमांक 277 में पहले दिन 22 किसानों ने लगभग 554.80 क्विंटल धान बेचा धान खरीदी के पूर्व पूरे विधि विधान से तराजू, बट और छत्तीसगढ़ महतारी के चल चित्र में माल्यर्पण कर पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की गई

Untitled design – 1

उक्त कार्यक्रम में सरपंच रामचन्द्र साहू, उपसरपंच नर्सिंग साहू,घनश्याम साहू,जीवन साहू, शिवसिंग साहू दर्रीपार, लेखराम साहू चिरपोटी, रघुनाथ साहू चिरपोटी,किसान उपस्थित रहे। साथ मे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगदेही के कर्मचारी अशोक यादव, नन्दू साहू, कीर्तिराम साहू,परमानन्द यादव,कृष्ण कुमार निषाद आदि मौजूद रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!