संवाददाता – ललित अग्रवाल
तिल्दा नेवरा :- स्थानीय जैन समाज नेवरा में करोड़ों की लागत से पाषाण पत्थर द्वारा निर्मित मंदिर का बेदी शिलान्यास समारोह विधि विधान से समस्त जैन समाज द्वारा किया गया जिसमें समाज के सभी स्त्री पुरुष बच्चे शामिल हुए इस मंदिर के विषय में ज्ञात हुआ है कि यह मंदिर पिछले तीन वर्षों से आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से तैयार हो रहा है मंदिर निर्माण के लिए कलाकार लगभग 100 लोग राजस्थान एवं उड़ीसा से आकर मंदिर की कलाकृति कर रहे हैं यह छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम मंदिर होगा जो पीलेपाषाण पत्थर से बना होगा इसकी नक्काशी अद्वितीय है इसके दर्शन करने हेतु छत्तीसगढ़ से आसपास के एवं अन्य राज्यों के जैन समाज के लोग आएंगे महाराज श्री द्वारा स्वयं इस मंदिर का शिलान्यास कराया गया है उम्मीद की जा रही है यह उक्त कार्यक्रम में करीबन 1 लाख जैन भक्तों के आने की संभावना रहेगी समाज प्रमुख मनोज जैन ने बताया कि पंचकल्याण की तैयारी हेतु बाहर से कलाकार बुलाये जा रहे हैं
जो की टेंट व्यवस्था लाइटिंग व्यवस्था भोजन व्यवस्था इत्यादि की जवाबदारी देखेंगे बाहर से आने वाले भक्तों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था रखी गई है समाज के सभी सदस्य पुरुष एवं महिलाएं तैयारी में जुड़ गई हैं राकेश जैन ने बताया कि सभी पुरुषों एवं स्त्रियों को उनकी इच्छाओं के अनुकूल
व्यवस्था को भी बांट दिया गया है उक्त कार्यक्रम को वाणी भूषण प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी विनय भैया “सम्राट” (बंडा बेलई) सागर के निर्देशन में हुआ उनके सानिध्य में कराया गया। इस भव्य कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ महेंद्र जैन अशोक नायक मंगल चंद जैन राकेश जैन विमल जैन सुदेश जैन प्रफुल्ल जैन नवीन जैन अशोक जैन नरेंद्र जैन अनिल जैन गैरेज वाले नीरज जैन सारंग जैन लक्ष्मीकांत जैन अभिषेक जैन दिनेश जैन राजेश जैन प्राजेश जैन विवेक जैन योगेश जैन सुमित जैन प्रवीण जैन वह संपूर्ण महिला मंडल ,बाल मंडल ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS