देवड़ा बाजार में प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में हुआ झुमाझपटी.. मामला नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का


संवाददाता -पुरनबघेल/छत्तीसगढ़ प्रदेश का चुनाव में सियासी घमासान मचाने वाली सीट जगदलपुर को मानी जाती है किंतु इस बार नारायणपुर विधानसभा सीट सबसे हॉट और विवादपूर्ण  नजर आ रही है ।ज्ञात हो कि कांग्रेस से चंदन कश्यप और बीजेपी से केदार कश्यप की चुनावी मुकाबला होना है जिसमें दोनों पार्टी ने एड़ी चोटी एक करते हुए नारायणपुर विजय को लेकर जोरदार चुनाव प्रचार किया जा रहा है हाट बाजारों में नुक्कड़  नाटक के माध्यम से दर्शकों का ध्यान आकर्षण कर प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है दोनों पार्टी अपनी क्षमता शक्ति प्रदर्शन करने की जद्दोजहद में लगी हुई है । इसी सप्ताह में आचार संहिता के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में झूमाझपटी को लेकर भानपुरी थाना में दो मामले दर्ज हुए हैं जिस पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है मगर सवाल यह उठता है कि भारतीय जनता पार्टी को कहीं डर तो नहीं की सत्ता हाथ से चला जाए या फिर कांग्रेस को ऊंचनीच का सामना करना पड़े यह बहुत गंभीर विषय है और जिस तरह से शांतिपूर्वक चुनाव प्रचार बिना वाद-विवाद के होनी चाहिए थी यह नारायणपुर विधानसभा में देखने को नहीं मिल रहा है कहीं ना कहीं विपक्ष लगातार सवालों के घेरे पर नजर आ रही है फिर भी केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन पर मौसम को ठंडा करने का प्रयास दोनों पार्टी की ओर से कई जा रही है पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक करने वाली बात से स्पष्ट होता है कि तय समय को लेकर दोनों पार्टी के बीच विवाद हुआ है बताया जा रहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा देवड़ा बाजार में पहले नुक्कड़ नाटक करने का अनुमति भानपुरी थाना से लिया गया था लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने समय उपरांत तक अपनी कार्यक्रम को जारी रखने की वजह से यह विवाद उत्पन्न हुआ और दोनों पार्टी के बीच झूमा झपटी की वीडियो सामने आई है जिसके आधार पर भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने भानपुरी पुलिस थाना में प्राथमिक दर्ज करवाया। अधिक जानकारी के लिए एसडीओपी भानपुरी से जब संपर्क किया गया तो समय को लेकर विवाद होना बताया गया और अधिक जानकारी के लिए रिटर्निग ऑफिसर से संपर्क साधने को कहा किंतु रिटर्निंग ऑफिसर से कोई जवाब नहीं मिला है अगली कड़ी में उच्च अधिकारियों से जानकारी लेकर प्रकाशन किया जाएगा।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!