Kanker News : खाद्य गोदाम भवन निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही

ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन

कांकेर :- जिले के ग्राम पंचायत शाहवाडा ,टहकापार पडरीपानी में खाद्य गोदाम भवन निर्माण कार्य में की जा रही है,, बड़ी लापरवाही, क्षेत्र के ग्रामीणों को रास नहीं आ रही है, सूचना बोर्ड सूचना बोर्ड भी अंकित नहीं की गई है ,लाखो रु की निर्माण कार्य में प्रदर्शिता नहीं बरती जा रही है,शासन की नियमों की उड़ाई जमकर धज्जियां ,विभागीय अधिकारी केवल कमिशन से मतलब लक्ष्मी के चढ़ावा के सामने हुई नसमस्तक ,,वही भवन की निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीण को रास नहीं आ रही है ,घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखी जा रही है,

ग्रामीणों ने यहां भी बताया है कि ठेकेदार विगत एक वर्ष बीत जाने के बाद भी यह निर्माण कार्य, पूर्ण नहीं हो पाई है, निर्माण कार्य घटिया स्तर से हो रही है , निर्माण कार्य की धीमी गति से चलने से किसानों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, किसानों ने इस निर्माण कार्य की मांग को परमुक्त से रखी गई थी, ताकि क्षेत्र के किसानों को इसका जल्द ही सुविधा मिल सके, पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, नाबार्ड की सहायता से बनने वाली भवन अपनी दुर्दशा पर खुद आंसू बहा रही है,,सरकारी पैसों की बर्बादी की ,बानगी इन भवनों पर देखी जा रही है, भवन निर्माण में सही तरीके से पानी का छिड़काव भी नहीं किया गया है,जिससे भवन कुछ ही दिनों में जर्जर दिखाई दे रही है

https://youtube.com/shorts/iZ_FDG-nov4?feature=share
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!