कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे है। तेज रफ़्तार सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह बनी हुई है। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले से आया है। यहां टीपी नगर मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रेलर चालक वाहन बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया।घटना सीएसईबी चौकी की है।
जानकारी के अनुसार, टीपी नगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक टीपी नगर स्थित रेलवे ट्रैक के बीचों बीचों वाहन खड़ा कर पब्लिक के डर से चाबी लेकर भाग गया।
रेलवे ट्रैक पर वाहन खड़ी होने पर कोयला परिवहन बाधित हुआ। सीएसईबी और बालको का रेलवे ट्रैक लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। वहीं घटना की सूचना पर 112 की टीम पहुंची और फरार चालक को ढूंढ निकाला और वाहन को रेलवे ट्रैक से हटाया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS