छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के वोटों की गिनती की जा रही है। बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग की सभी सीटों पर मतगणना जारी है।
कई विधानसभा सीटों के रिजल्ट सामने आ गए है। सुकमा जिलके के कोंटा विधानसभा सीट ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक बार फिर से जीत हासिल की है।
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस ने धरमजायगढ़ से भी जीत हासिल की है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया जीत चुके है। वहीं रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी जीत चुके है, लोरमी से अरुण साव जीत चुके है वहीं डोंगरगढ़ से कांग्रेस की हर्षिता बघेल को जीत मिली है।
इससे पहले राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह जीत चुके है। अभनपुर से कांग्रेस के धनेंद्र साहू को हार मिली है। इंद्रकुमार साहू को यहां से जीत मिली है। हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS